पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ग्राम कारी में भव्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

टीकमगढ़ जिले की पुलिस न केवल कानून व्यवस्था के पालन में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 28 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक ** मनोहर सिंह मंडलोई** के नेतृत्व में थाना देहात अंतर्गत ग्राम कारी में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

👉शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मंडलोई द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराकर शिविर का औपचारिक आरंभ किया एवं उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि —

पुलिस केवल कानून की रक्षक नहीं, बल्कि समाज की संरक्षक भी है। जनसेवा ही सच्चे अर्थों में देशभक्ति है, और टीकमगढ़ पुलिस इसी ध्येय को आत्मसात करते हुए समाज के हर वर्ग तक पहुँचने का सतत प्रयास कर रही है।

🩺 स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उमड़ा ग्रामीण जनसैलाब

ग्राम कारी एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 310 ग्रामीणजन, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और बच्चे शामिल रहे, ने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। लोगों ने शिविर को अत्यंत उपयोगी एवं सेवाभावी बताया।

👩‍⚕️ चिकित्सकीय दल का सराहनीय योगदान

इस शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की अनुभवी चिकित्सकों की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे:

  • डॉ. रुचिका साहू , डॉ. विकास जैन, डॉ. सचिन जैन*, *डॉ. सोनल श्रीवास्तव*,फ़ार्माशिष्ट जगत सिंह यादव,लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार जैन सहित पैरा मेडिकल स्टाफ ने ग्रामीणों की नि:स्वार्थ सेवा कर समाज में चिकित्सा के महत्व को उजागर किया।

👥 उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्यजन

स्वास्थ्य शिविर के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से उल्लेखनीय हैं:

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – सीताराम
  • एसडीओपी टीकमगढ़ – राहुल कटरे
  • रक्षित निरीक्षक – कनक सिंह चौहान
  • यातायात प्रभारी – कैलाश पटेल
  • थाना प्रभारी देहात – उप निरीक्षक अमित साहू , पुलिस अधिकारीगण एवं स्टाफ, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक सहित आमजन शामिल हुए ।

टीकमगढ़ पुलिस – जनसेवा की नई मिसाल

यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर न केवल ग्रामीणों के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ, बल्कि इसने यह भी दर्शाया कि टीकमगढ़ पुलिस जनसेवा, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *