पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में खरगापुर थाना क्षेत्र के मंदिर में हुई चोरी का सफल खुलासा

घटना विवरण*:-
दिनांक 19.06.2025 को थाना खरगापुर पर *फरियादी पूरनलाल अहिरवार पिता दलुआ अहिरवार, उम्र 55 वर्ष, निवासी सतराई बडेरा* द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सूचित किया गया कि महागौरी महादेव धाम, सतराई बडेरा में दिनांक 18.06.2025 की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर से चाँदी के छत्र चोरी कर लिए गए हैं। फरियादी के अनुसार, भोलेनाथ मंदिर से तथा माता मंदिर से कुल 14 चाँदी के छत्र (अनुमानित कीमत ₹20,000) चोरी कर लिए गए एवं दान पेटी का ताला टूटा पाया गया, जिसमें लगभग ₹5,000 रखे होने की संभावना व्यक्त की गई।

👉उक्त आवेदन पर थाना खरगापुर में अपराध क्रमांक 210/25, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

👉 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही:

पुलिस अधीक्षक * मनोहर सिंह मंडलोई* द्वारा प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी गया मशरूका बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना खरगापुर के प्रभारी निरीक्षक गोकुल प्रसाद प्रजापति के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

👉 तकनीकी सहायता एवं गुप्त सूचना से आरोपी चिन्हित:

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर एवं तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज तथा साइबर सेल की सहायता से संदिग्ध सोनू कुशवाहा पिता मनप्यारे कुशवाहा उम्र 24 वर्ष, निवासी सतराई बडेरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने चोरी करना स्वीकार करते हुए, चांदी के छत्रों को खरगापुर एवं बल्देवगढ़ स्थित सोने-चांदी की दुकानों पर बेचना बताया।

निशानदेही पर सहअभियुक्तों से चोरी का माल बरामद:

मुख्य आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले धमेंद्र सोनी (निवासी बल्देवगढ़) एवं जगदीश सोनी (निवासी खरगापुर) को पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लिया गया। उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया गया।

👉 बरामद मशरूका:

  • गलाकर प्राप्त चांदी — 381 ग्राम, अनुमानित कीमत ₹38,000
  • नकद राशि — ₹2,500
  • कुल जप्त मशरूका — ₹40,500

👉 इस संपूर्ण कार्यवाही में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रही विशेष भूमिका:

निरीक्षक गोकुल प्रसाद प्रजापति (थाना प्रभारी खरगापुर),
उनि. चंदन शाक्य (चौकी प्रभारी देरी),
उनि. मयंक नगाईच (साइबर सेल),
उनि. कविता द्विवेदी,
उनि. शहीद खान,
सउनि. पन्नालाल प्रजापति,
प्रआर. सनिल शर्मा, सोहित, सतीश शर्मा, रहमान खान(साइबर सेल),
आरक्षक रामसिंह यादव, अवनीश यादव, दीपक अहिरवार, वीरेंद्र,भागीरथ, जितेन्द्र, सरमन, सत्येन्द्र, विकास,
महिला आरक्षक संजू सेलू, रजीना, मनीषा एवं एनआएस जैकी।

✴️ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी के सफल खुलासे पर पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *