पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जनसंवाद के माध्यम से समाजहित में सकारात्मक पहल

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जनसंवाद के माध्यम से समाजहित में सकारात्मक पहल”*

“सुरक्षा, सेवा ,जागरूकता और सहभागिता का सशक्त संदेश —पुलिस अधीक्षक का थाना दिगोड़ा में क्षेत्र के आमजन से जनसंवाद”

📍 थाना दिगोड़ा परिसर में दिनांक 24/06/2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं आमजन ने सहभागिता की।

🗣️ जनसंवाद की प्रमुख बातें:-

✅ आमजन द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया, जिनका उन्होंने गंभीरतापूर्वक समाधान किया।

श्री मंडलोई द्वारा निम्न विषयों पर जागरूकता का संदेश दिया गया:-

🌿 पर्यावरण संरक्षण:
“प्रकृति हमारी जिम्मेदारी है, प्रत्येक नागरिक एक पौधा अवश्य लगाए।”

🚫 नशामुक्ति:
“नशा न केवल व्यक्ति का, बल्कि समाज का भी पतन करता है – इससे दूर रहें।”

💻 साइबर अपराध से सतर्कता:
“किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहें – साइबर अपराध से सतर्क रहना ही बचाव है।”

🚦 यातायात नियमों का पालन
“सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा है – ट्रैफिक नियमों का पालन करें।”

👩‍🦰 महिलाओं का सम्मान:
“समाज की गरिमा महिलाओं के सम्मान में निहित है।”

🛑 पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु आमजन से सहयोग की अपील की गई।

🫱 कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई का आभार प्रकट किया गया तथा निष्पक्ष कार्यवाही के प्रति विश्वास व्यक्त किया गया।

📢 श्री मंडलोई द्वारा बताया गया कि जिलेभर में इस प्रकार के जनसंवाद कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि पुलिस और जनता के बीच आपसी संवाद और विश्वास को और सशक्त किया जा सके।

👥 जनसंवाद कार्यक्रम में:-
🔹 एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम
🔹 थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सोनी
🔹 थाना दिगोड़ा का समस्त पुलिस बल
🔹 स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *