पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा किया गया “बाल शिशु गृह” का निरीक्षण

दिनांक 11 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ शहर स्थित शिवकली रूसिया बाल शिशु गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिशु गृह में रह रहे बच्चों से मुलाकात की तथा बच्चों के साथ उनका जन्मदिन मनाकर बच्चों के साथ चर्चा करते हुए समय बिताया ।

🔸पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने बच्चों को जन्मदिन के अवसर पर केक कटवाकर खिलाया, तथा टॉफी, बिस्किट एवं बैलून वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ आत्मीयता पूर्वक समय बिताया, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखा गया।

👉निरीक्षण के दौरान मंडलोई ने शिशु गृह के प्रबंधकों से चर्चा की तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने शिशु गृह में निवासरत बच्चों की स्थिति और देखभाल संबंधी जानकारी भी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

👉इस कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक यातायात कैलाश पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मनोज दुबेदी, उप निरीक्षक मयंक नगायच, प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक रहमान खान, महिला आरक्षक मानसी तिवारी, आरक्षक गजेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग से सत्यम अरजरिया, एवं शिशु गृह से ** सुबोध खरे**, ** जितेंद्र** सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

♦️इस सराहनीय पहल से बच्चों को जहां स्नेह और सुरक्षा का एहसास हुआ, वहीं समाज में बाल संरक्षण और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा मिला।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *