दिनांक 09.06.2025 को फरियादी राज तनय किशन रैकवार, उम्र 18 वर्ष, निवासी कटरा बाजार, टीकमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली टीकमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 08.06.2025 की रात उनके घर में चोरी की वारदात हुई है। फरियादी ने बताया कि माता-पिता बाहर कार्य हेतु गए हुए थे तथा वह घर पर अकेला था रात्रि में खाना खाकर सो गया, सुबह लगभग 07:30 बजे जब फरियादी ने अलमारी खोली तो देखा कि अंदर वाला लॉक टूटा हुआ था। अलमारी में रखे गुलाबी रंग के बटुए में पुराने उपयोग किए गए सोने-चांदी के आभूषण, चोरी कर लिए गए थे।जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 418/25 कायम किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में, थाना कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में उक्त चोरी की घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियों अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी गया मशरूका जब्त किया गया।
जब्त मशरुका – 1 जोड़ी चांदी की पायल, 32 नग बिछुआ, चांदी की चूड़ी, अंगूठी, 4 नग सोने की कील, सोने की नथ आदि) बरामद कर लिया गया है। कुल मशरुका 92000/- रूपए।
सराहनीय भूमिका :- कोतवाली पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोत उनि. मनोज दुवेदी प्रधान आरक्षक महिपत, मनीष, आरक्षक- गजेंद्र, अजय महिला आरक्षक- सपना, भारती की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है
मनीष सोनी की रिपोर्ट