पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में संचालित सड़क सुरक्षा अभियान

पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में यात्री बसों ,अन्य वाहनों में सुरक्षा एवं वैधता सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ जिले में भी यह अभियान प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है ।

⚪️ दिनांक 07/06/2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में ट्रैफिक थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल सहित समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अंतर-राज्यीय एवं अंतर-जिला सीमाओं पर चेकिंग प्वाइंट्स स्थापित कर वाहनों की सघन जांच की गई।

🔸 अभियान के मुख्य बिंदु:

  • कुल 475 वाहनों की जांच कर 49 वाहन चालकों से ₹17,200* का समन शुल्क वसूला गया।
  • चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु समझाइश दी गई।
  • गुड सेमेरिटन योजना एवं गोल्डन ऑवर्स की जानकारी दी गई।

🔸 विशेष रूप से *चारपहिया वाहनों के निम्न दस्तावेजों की जांच की गई:-

▫️फिटनेस प्रमाणपत्र
▫️वैध परमिट
▫️बीमा दस्तावेज
▫️प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC)
▫️बसों की भौतिक स्थिति की भी विधिवत जांच की गई।

🔺यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा आगे भी जिले में संचालित सभी सार्वजनिक वाहनों की नियमित जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

👉 टीकमगढ़ पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपनी और परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *