पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ** मनोहर सिंह मंडलोई** के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस लगातार आमजन की त्वरित सहायता हेतु सतत रूप से सक्रिय है। उन्हीं के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आमजन विशेषकर महिलाओं की आवश्यक सहायता हेतु तत्पर रहने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में दिनांक 04 जून 2025 को प्रार्ची जैन निवासी घुवारा, अर्चना जैन एवं रचना जैन निवासी सागर, टीकमगढ़ बाजार में खरीदारी हेतु आई थीं। रात लगभग 9:00 बजे उनका एक बैग बाजार क्षेत्र में गुम हो गया, जिसमें एक मोबाइल, सोने के कान के आभूषण, टॉक्स, झुमकी, नाक की कील, अन्य पुराने सोने के आभूषण तथा ₹8500 नगद रखे थे। बैग में रखे आभूषणों की अनुमानित कुल कीमत लगभग ₹1,50,000 थी।
👉 घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अर्द्धसैनिक कैंटीन के मालिक शनि चौधरी की मदद से सर्चिंग की गई । इस कार्य में उनि मनोज द्विवेदी, प्र०आर० 178 गजाधर, प्र०आर० 206 मनीष, आर. भुवनेश्वर, दुर्गेश खरे, आकाश पांडे, म०आर. सपना एवं एनआरएस सुनील की टीम ने अथक प्रयास से गुम हुआ बैग कीमती सामान सहित खोजकर संबंधित महिलाओं को सुपुर्द किया।
👉बैग की सुरक्षित वापसी पर प्रार्ची जैन, अर्चना जैन एवं रचना जैन ने टीकमगढ़ पुलिस एवं पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई की सराहना की।
टीकमगढ़ पुलिस जनता की सुरक्षा व सहयोग हेतु सदैव तत्पर है।