पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी थाना स्तर पर आयोजित की जा रही शांति समिति की बैठक

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में आगामी धार्मिक त्योहारों को जिले में शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

👉इसी क्रम में दिनांक 04 जून 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ़ राहुल कटरे तथा एस.डी.ओ.पी. जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में संबंधित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक तथा सभी धर्मों एवं समुदायों के धर्मावलंबी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

👉बैठकों में सभी उपस्थितजनों से यह अपील की गई कि वे आगामी त्योहारों को मिलजुल कर, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएं। अफवाहों से बचें एवं किसी भी प्रकार की शंका या सूचना मिलने पर तत्काल निकटतम पुलिस थाना/चौकी को सूचित करें।

👉 सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट को न लाइक करें, न कमेंट करें और न ही फॉरवर्ड करें। सभी नागरिकों से यह भी अपेक्षा की गई कि वे कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी धर्म, जाति या समुदाय की भावनाएं आहत हों।

👉 पुलिस /प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं, तथा आमजन की सक्रिय भागीदारी से त्योहारों का आयोजन सफल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुनिश्चित किया जाएगा।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *