टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपहृत नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निरंतर निर्देशित किया जा रहा है ।👉 **जतारा पुलिस की कार्रवाई 01 अपहृत नाबालिग बालिका को दिल्ली से किया दस्तयाब**थाना जतारा के अपराध क्रमांक 119/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपहृत 01 नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक के नेतृत्व में टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना व साइबर सेल की मदद से अपराध क्रमांक 119/2025 की नाबालिग बालिका को दिल्ली से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।▫️इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक,सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव,,प्रधान आरक्षक अमर सिंह,महिला आरक्षक सोनम यादव,राधिका, आरक्षक राजीव,उपकार,संतोष की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट