जिला पुलिस बल टीकमगढ़ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक चंद्रपाल अहिरवार 31 मई 2025 को अपना सेवा काल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
👉कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने चंद्रपाल अहिरवार को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं पुलिस मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
🔸इस विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, थाना प्रभारी ट्रैफिक रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल,मुख्य लिपिक किशनलाल कुशवाहा, स्टेनो रत्नेश तिवारी,सूबेदार (अ) रामाधार त्रिपाठी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त पुलिस स्टाफ तथा सेवा-निवृत्त अधिकारी चंद्रपाल अहिरवार के परिजन उपस्थित रहे।
🔸समारोह में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके योगदान को सराहा और उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की।
मनीष सोनी की रिपोर्ट