पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुहरिकिशन स्कूल के 10 वी,12 वी कक्षा में उच्च रैंक से उत्तीर्ण होने बाले विद्यार्थियों से संवाद किया ।
👉कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता हेतु बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी इसके साथ उच्च शिक्षा के विभिन्न अवसरों जैसे NEET, JEE, UPSC एवं सिविल सेवा परीक्षा के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि समर्पण, अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ कोई भी विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकता है।
👉इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, उनकी जिम्मेदारियों तथा समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका के बारे में अवगत कराया। संवाद के दौरान उन्होंने नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने तथा खेलों से जुड़ने की प्रेरणा दी।
🔸 बच्चों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं एवं पुलिस से संबंधित प्रश्न पुलिस अधीक्षक से पूछे गए जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई साथ ही एक बच्ची को पुलिस संचार व्यवस्था समझाते हुए रेडियो सेट से कंट्रोल रूम को सूचना का आदान प्रदान किया गया ।
🔸 स्कूल के बच्चों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही बच्चों द्वारा पुलिस अधीक्षक को मोमेंटो भेंट किया गया ।
🔸पुलिस अधीक्षक का यह संवाद छात्रों के लिए न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट दिशा देने में सहायक भी सिद्ध हुआ।
🔸इस अवसर पर एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ,स्कूल स्टाफ एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट