पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर टीकमगढ़ शहर में आरोपी हरगोविंद पिता नत्थन यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम मुहारा एवं छोटे पिता पप्पू कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी चौबियाना मुहल्ला दिगोड़ा को अवैध धारदार हथियार के साथ पकड़ा जिस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 154/2025 एवं 158/2025 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
🔺उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा ,प्रधान आरक्षक रतिराम अहीरवार,प्रधान आरक्षक धर्मदास अहीरवार,आरक्षक गजेन्द्र,ऋषि बाबू सहित थाना कोतवाली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
🔺 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट