पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन मे दिगोड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की रेड कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध मादक/नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी को रात्रि में रोड पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बछोड़ा में सड़क पर एक मोटरसाइकिल पर आरोपी अवैध शराब रखकर परिवहन कर रहे हैं ।
🔺उक्त सूचना की तस्दीक की गई जिस पर मुखबिर के बताए स्थान पर 02 लोग मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं पूंछताँछ की गई जिसमें उनके कब्जे से कंबल में छुपाकर रखी अवैध शराब कुल 72 लीटर कीमती लगभग ₹32000/- एवं अवैध शराब के परिवहन में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल कीमती लगभग ₹40000/- कुल मशरूका ₹72000/- का जप्त कर ,थाना दिगोड़ा में आरोपी कपिन्द्र सिंह पिता रूपसिंह उर्फ रामकिशोर घोष उम्र 25 साल निवासी ग्राम बछोड़ा एवं एक विधि विरुद्ध बालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 34(2) आवकारी अधिनियम का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।

🔺सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी थाना प्रभारी दिगोड़ा , प्रधान आरक्षक अनिल,प्रधान आरक्षक आनंद सुड़ेले,आरक्षक अभय,आरक्षक नीलू, अंकित सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

🛑 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी है

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *