पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण हेतु तकनीकी निगरानी अंतर्गत “OPRATION THIRD EYE “किया प्रारंभ

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने हेतु 25 नवंबर 2024 से “OPRATION THIRD EYE ” प्रारंभ किया गया है ।

🔻टीकमगढ़ जिले में शहर में 88 सीसीटीवी कैमरे पुलिस मुख्यालय द्वारा लगाए गए है जो टीकमगढ़ शहर के मुख्य मार्गों एवं मुख्य चौराहों पर स्थापित हैं जिनके माध्यम से सीसीटीवी कंट्रोल टीकमगढ़ द्वारा लगातार शहर में हो रही गतिविधियों की निगरानी की जा रही है लेकिन जिले के शेष कस्बों/ग्रामों के मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर अपराधिक गतिविधियों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे न होने से अपराधियों की पूर्णतः पहचान/तलाश नहीं हो पाती जिससे ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों पर सक्रिय निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना आवश्यक है ।

🔻जिले में अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक गतिविधियों की निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा एस डी ओ पी एवं समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में मुख्य मार्गों,चौराहों,गलियों,बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों पर जनसहयोग (व्यवसाइयों/जनप्रतिनिधियों/आमजन) से स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही कहा गया है कि सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला,गाँव-कस्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीवी कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित करें ।

🔻 अपील
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के आमजन/व्यापारियों/जनप्रतिनिधियों से अपील है कि जिले में अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु टीकमगढ़ पुलिस की मुहिम “OPRATION THIRD EYE” को सफल बनाते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने में सहयोग प्रदान करें ।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयास जारी है

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *