पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना देहात पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

घटना का विवरण-* दिनांक 09.04.25 क़ो थाना देहात पर सूचना मिली भगतनगर कॉलोनी में महिला की हत्या कर दी गई हैं सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस तत्काल मौक़े पर पहुंची जहाँ से वरिष्ठ अधिकारियो क़ो पुलिस द्वारा घटना के सम्बन्ध में सूचना दी गई।

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश – घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, थाना प्रभारी देहात अमित साहू क़ो प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जहाँ पुलिस ने पाया की श्रीमती हरबू अहिरवार उम्र 40 बर्ष की फाऊडे से मारपीट कर हत्या कर दीं गई हैं। जहाँ मृतिका के पुत्र ने बताया उसके पिता प्रकाश अहिरवार द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नि मेरी माँ की सोते समय रात्रि 2 बजे लगभग फाऊडे से मारपीट कर हत्या कर दी हैं। उक्त के सम्बन्ध तत्काल मृतिका के पति क़ो पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछतांछ पर अपना जुर्म कबूल किया गया। जिस पर थाना देहात पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 135/25 धारा 103 बीएनएस का कायम किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण – प्रकाश अहिरवार उम्र 45 बर्ष निवासी भगत नगर कॉलोनी टीकमगढ़

सरहनीय कार्यवाही – थाना प्रभारी देहात उनि. अमित साहू, सउनि रेवाराम, प्र. आर. रज्जन रैकवार, प्र. आर. मनोज अहिरवार, प्र. आर. अभय मिश्रा, प्र. आर. रघुवीर, आर. राघवेंद्र, आर. अरविंद निरंजन, आर. सुनील लोधी, आर. मनोज अहिरवार , आर. चालक जितेंद्र अहिरवार एवम् अन्य स्टाप।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *