इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना दिगौडा के अप.क्र. 08/25 धारा 296,309(6),132, 121(1), 324(5), 125, 351(3) बीएनएस, 3 (1) द 31) ध 3(2) (5A), 3(2)(5) sc/st एक्ट व 25, 27 आर्म्स एक्ट के फरार ईनामी आरोपी जितेंद्र उर्फ जित्तू यादव निवासी वीरऊ जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा 5000/- रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी क़ो दिगोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक 06.04.25 को मरगुवा तिगैला से अपराध घटना मे प्रयुक्त वाहन मो.सा. MP36 ZA8106 HERO HF DELUXE एवं घटना में लूटे हुये पांच 12 बोर के जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
🔺उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी दिगौडा उप निरी नीरज कुमार , प्रआर. 322 आनंद सुडेले, प्र.आर.275 विजय घोष, आर. 534 रजित दांगी, आर. चालक 720 कपिल शर्मा, आर 602 अरूण, आर. 225 राघवेंद्र, आर. 409 संतोष दीक्षित, आर. 09 आशुतोष तिवारी प्र.आर. 240 अभय वर्मा की मुख्य भूमिका रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट