दिनांक 25.03.25 को ग्राम गांगीबाडा छिंदवाडा म०प्र० की पीडिता द्वारा थाना कोतवाली टीकमगढ़ में रिपोर्ट लेख कराई कि अखिलेश साहू के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शाररिक संबंध बनाया बाद में आरोपी अखिलेश साहू द्वारा पीडिता से शादी करने से इंकार कर दिया पीडिता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली टीकमगढ़ में धारा 69,115 (2) बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
⏹️ अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी कोतवाली टीकमगढ पंकज शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 27.03.25 को उक्त अपराध के आरोपी अखिलेश साहू नि० पोस्ट ऑफिस के पीछे टीकमगढ को गिरफतार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरी० पंकज शर्मा, उपनिरी० सुरेन्द्र सिह प्र०आर० मनीष आर० ब्रजेन्द्र दांगी की विशेष भूमिका रही है ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट