पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिला स्तर पर महिला सुरक्षा,स्वतंत्रता,समानता हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में दिनांक 26-03-2025 को शहर टीकमगढ़ के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें उप पुलिस अधीक्षक दिलिप पांडे (महिला सुरक्षा शाखा ), म0प्र0आर0रानू विश्वकर्मा एंव म0आर0 मानसी तिवारी द्वारा शिशु गृह (शिवालिक रूसिया धर्मार्थ न्याय), बाल गृह (श्रेया मानव कल्याण एंव ग्रामीण विकास समिति ), वृद्धाश्रम मातृ-पितृ एंव श्रेया मानव कल्याण एंव ग्रामीण विकास समिति कुण्डेश्वर) का निरीक्षण किया जाकर उनकी समस्या सुनी गई एवं केक काटकर बुजुर्गों एवं बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया।
मनीष सोनी की रिपोर्ट