पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता ‘ अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा निरंतर सभी थाना/चौकी प्रभारियों को महिलाओं/युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उनके अधिकारों,कानूनों की जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है ।
🔺इसी तारतम्य में दिनांक 04.03.25 को पीडिता के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ मे उपस्थित होकर आरोपी द्वारा छेडखानी करने का आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी बलदेवगढ़ को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पीडिता की रिपोर्ट पर महिला थाना प्रभारी द्वारा थाना वल्देवगढ मे आरोपी ध्रुव उर्फ जवाहर दीक्षित निवासी ग्राम कछियाखेरा थाना वल्देवगढ के विरूद्ध अपराध क्र. 88/25 धारा 74,75(2), 296,351 (3) का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलदेवगढ़ निरीक्षक मनोज सोनी,थाना प्रभारी महिला उप निरीक्षक धनवंती,सहायक उपनिरीक्षक लीलाधर,प्रधान आरक्षक अजीम खान सहित थाना बलदेवगढ़ के पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
🔺 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर महिला सुरक्षा हेतु कार्यवाही जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट