पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ़ में जिले के पुलिस बल के कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं सेवा संबंधी समस्याओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से बीमारी, दुर्घटना अथवा पारिवारिक कारणों से प्रभावित कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर उनकी स्थिति की जानकारी ली।
👉सिक प्रकरणों एवं अवकाश संबंधी लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण
पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित सिक प्रकरणों एवं अवकाश संबंधी आवेदनों का शीघ्र एवं प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे प्रभावित कर्मचारियों को समयबद्ध राहत मिल सके।
👉अनुशासन एवं परेड उपस्थिति पर विशेष बल
पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने समस्त कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमित परेड में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कार्यप्रणाली में अनुशासन सर्वोपरि है, तथा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
🔸वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, मुख्य लिपिक रामधार त्रिपाठी, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट