पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने सोपा ज्ञापन

टीकमगढ़ भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुसार टीकमगढ़ में संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को सोपा जिसे केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि अनुराग वर्मा द्वारा लिया गया
यह जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला टीकमगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खरे ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश सहित देश के हर राज्य में भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर आज ज्ञापन सौंपे गए हैं उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों की बुढ़ापे का सहारा है जिसे पाकर कर्मचारी बुढ़ापे में सेवानिवृत्ति के पश्चात अपना जीवन यापन सम्मान पूर्वक व्यतीत कर सकता है वर्तमान में देश और प्रदेश में नई पेंशन स्कीम की व्यवस्था लागू है जो कर्मचारी के लिए नुकसानदेह है इसके अंतर्गत सेवानिवृत्ति के पश्चात कर्मचारियों को नाम मात्र की पेंशन दी जा रही है जिससे कर्मचारी सेवानिवृत्ति के पश्चात अपना जीवन यापन करने के लिए परेशान एवं दर-दर भटक रहे हैं इसलिए देश एवं प्रदेश में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू की जानी चाहिए
संघ के पूर्व सचिव एवं आयुष कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कर्मचारी शासन की योजनाओं को लागू करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करता है और सेवानिवृत्ति के पश्चात वृद्धावस्था में पेंशन के सहारे ही वह अपना सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर पाता है
संघ के कोषाध्यक्ष अमर शर्मा ने कहा की वर्तमान में जो भी शिक्षक या कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो रहे हैं उन्हें नाम मात्र की पेंशन नई पेंशन स्कीम के तहत दी जा रही है जिससे सेवानिवृत कर्मचारी अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं
ज्ञापन देने वालों में राजेश खरे अखिलेश तिवारी कार्तिक खरे अरविंद नामदेव देवानंद विश्वकर्मा मुकेश कुमार त्रिपाठी शाहिद सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *