जतारा बीते वर्ष एक मामला सामने आया था।जहां बम्होरी अब्दा के पास नाले में मानव अस्थिया मिली थी ठीक वैसा ही एक और मामला सामने आया है। यह घटना क्रम मुहारा गांव का है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रवि भूषण पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायत मुहारा के गड के राजा के पास गड पहाड़ी पर पुलिस को एक मानव खोपड़ी और हड्डियां मिली है, यह शव किसी युवक का है थाना प्रभारी ने बताया कि यह शव 15 दिन पुराना हो सकता है। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी जतारा रवि भूषण पाठक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे ओर उन्हें मौके पर एक पेंट काले रंग का और चोकड़िया सफेद शर्ट मिली है कपड़ों के आधार पर पुलिस युवक की पहचान और मृत्यु के कारण की तलाश करने में जुटी हुई है। फिलहाल घटना कैसे हुई इसका पता लगाया जाना बाकी है,मौके पर मिले सामान को जप्त कर लिया गया है।
मनीष सोनी की रिपोर्ट