झांसी के मऊरानीपुर में पहले प्रेमजाल में फसाकर युवक ने प्रेम विवाह किया और जब मन भर गया तो दूसरी शादी कर ली। ओर अब पहली पत्नी को रास्ते से हटाने की कोशिश में है आरोपी पति। पीड़िता ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
मामला मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से है। जहां एक प्रेमी जोड़े का प्यार जब प्यार परवान चढ़ता है तो घर वालो के विरुद्ध शादी कर लेते है लेकिन चंद दिनों के बाद ही जब लड़के का मन भर जाता है तो उसे जान से भी चाहता हु कहने वाला उसी लड़की के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगता है । और यहा तक कि दूसरी शादी कर लेता है । क्योंकि लड़के को मालूम रहता है कि लड़की ने अपने घरवालों की बिना मर्जी के शादी की है तो अब इसका कोई साथ नहीं देगा।।
।ऐसा ही एक वाकया मऊरानीपुर कोतवाली में सामने आया । बताया गया कि मोहल्ला नदीपार पार कटरा निवासी एक युवती ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि लगभग सात वर्ष पूर्व मैंने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ नदी पार कटरा के युवक से शादी कर ली थी।कुछ वर्षो तक उक्त युवक मुझे अच्छे से रखे रहा जिससे मेरी एक संतान हुई।कुछ वर्षो बाद पति मुझसे जबरन अप्रायतिक संबंध बनाने की जिद करने लगा जिसका मैने विरोध किया तो पति ने मेरे साथ मारपीट करते हुए जबरन अप्रतिक संबंध बनाए जिससे मुझे बहुत पीड़ा हुई।मैने पति को बहुत समझाया लेकिन नही माना और जब मुझसे मन भरा तो उसने पलेरा बखतपुरा मध्य प्रदेश निवासी एक युवती से शादी कर ली।और फिर मेरे साथ आए दिन मारपीट करने लगा । विगत रात्रि में पति दूसरी पत्नी और ससुरालीजनों के साथ एक राय होकर आया।।इसके साथ मारपीट करते हुए जबरन जहर पिलाने का प्रयास किया। पीड़ित महिला जान बचाकर कोतवाली पहुंची। ओर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की।