पर्यावरण को बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई की अभिनव पहल अंतर्गत जिला मुख्यालय सहित सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण अभियान संचालित किया है। जिसमें टीकमगढ़ पुलिस द्वारा वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आमजन को पर्यावरण के महत्व से जागरूक किया जाएगा एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया जाएगा । इस जिला स्तरीय अभियान में थाना/चौकी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों,पत्रकारों,प्रशासनिक अधिकारियों सहित सामाजिक,पर्यावरण संगठनों का सहयोग लिया जाएगा ।
👉पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के परिप्रेक्ष्य में बताया कि टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निरन्तर पुलिस लाइन परिसर,थाना,चौकी,कार्यालय परिसरों में वृक्षारोपण किया जा रहा है साथ ही पुलिस लाइन परिसर में पौधों का सरंक्षण किया जा रहा है ।
🔺पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ट्रैफिक प्रभारी द्वारा किए वृक्षारोपण की सराहना की गई ।
🔺पर्यावरण संरक्षण अभियान में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा ग्रामों/कस्बों में जाकर शिविर लगाकर आमजन/युवाओं को पर्यावरण के महत्व को समझाया जाएगा एवं विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों से पर्यावरण सहित मानवीय स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया जाएगा साथ पर्यावरण संरक्षण के उपायों की जानकारी दी जाएगी एवं वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जाएगा ।
🔺इस अभियान अंतर्गत स्कूलों,कॉलेजों,सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम,नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम,चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता आदि के माध्यम से भी युवाओं/विद्यार्थियों/आमजन को पर्यावरण संरक्षण की समझाइस दी जाएगी ।
👉पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान से आमजन,युवा,महिलाएं,जनप्रतिनिधियों ,पत्रकारों से जुड़ने हेतु अपील की गई है ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट