परंपरा को बरकरार रखते हुए सातवें वर्ष पान खिलाकर दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं।

सनातन संस्कृति अनवरत, अक्छुड नित्यगामी सस्कृति है जिसका आधार त्यौहार है
सनातनी परमराओ का निर्वाहन करना हमारा धर्म है- अभिषेक खरे रानू ।*। टीकमगढ़।शहर में दशहरा पर्व मे इस वर्ष भी भाजपा जिला उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू ने पूरे शहर में रहवासियों और दुकानदारों को भारतीय पंरपरा को निर्वहन करते हुए हर वर्ष की भांति इस सातवें वर्ष सिंधी धर्मशाला से सुबह 10 आरम्भ क़र शहर के प्रमुख चौराहों , कटरा बाजार, हिमाचल गली, नगर भवन, लक्ष्मी टॉकीज नजाई व कोतवाली आदि से होते हुए नजर बाग मे दोपहर 3 बजे समापन किया भृमण मे लोगों के पास पहुंच कर पान खिलाते हुए दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी, दुकानदारों व रहवासियों ने गले लगा कर उनका अभिवादन किया
अभिषेक खरे रानू ने बताया कि वो प्रतिवर्ष परंपरा को प्रेम सद्भाव के साथ बनाए रखने के लिए दशहरा पर्व का त्यौहार पान खिला कर मनाते हैं, इस वर्ष भी उन्होंने शहर के रह वासियों व दुकानदारों के बीच पहुंचकर बिना -जाति का भेदभाव किये समरस्ता का भाव लिये ,लोगों को गले लगा कर पान खिलाया और लोगों की कुशल-क्षेम पूछी, गरीबों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया व छेत्र के विकास के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे, उनका कहना है कि की लोग उन्हें अपना बेटा ,भाई व घर का सदस्य मानते हैं, इसलिए उनकी पहली प्राथमिकता जनता के सुख- दुख में साथ खड़े रहना है और उनके बीच पहुंचकर हर संभव मदद करना है।
संस्कृति के मूल आधार त्यौहार है को सशक्त बनाना हम सब नागरिकों की जिम्मेदारी है। साथ में विक्रम बाल्मिक, जन्मेजय तिवारी, स्वप्निल तिवारी, प्रवीण चौधरी, प्रवीण नामदेव, अशोक मेडी राय, रोहित यादव, हिमांशु तिवारी, हिमांशु प्रजापति, विक्की गौहर, आकर्ष रावत, मानस बादल,राजेश रावत, राहुल राजपूत, अल्लन सोनी अजय यादव, पुष्पेंद्र राय, बीरसिंह यादव
मनोहर अहिरवार गोलू तिवारी, पियूष खरे, संजू यादव,अरुण प्रजापति, संकेत सेन ,उदय यादव, रानू परमार, नीरज यादव, राहुल सेन,भगत यादव, गुड्डू बुंदेला आदि उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *