टीकमगढ़ के बानपुर दरवाजा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आज बसंत पंचमी उत्सव के अवसर पर नो कुंडी यज्ञ एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ
यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात भोजन एवं प्रसाद वितरण उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के साथ टीकमगढ़ तहसील एवं नगर की विभिन्न शालाओं से आए छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला विशिष्ट अतिथि के रूप में गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रष्टि महेश बादल जिला समंवयक कमलापति शर्मा कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर योग रंजन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य शांडिल्य, सूर्य प्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ के उपजोन प्रभारी दिलीप कटारे ने की कार्यक्रम का संचालन भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहसील समंवयक शिक्षक विवेक खरे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ अतिथियों द्वारा दीप प्रजनन एवं पूजन से किया गया तत्पश्चात रजनी रावत , अल्का खरे नीता खरे के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई अतिथियों के स्वागत के पश्चात भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समंवयक विष्णु खरे द्वारा परीक्षा की जानकारी दी गई
तत्पश्चचात अलका खरे एवं साथियों द्वारा “मनुज देवता बने” प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया
अतिथियों के उद्वोधन पश्चात बच्चों को पुरुष्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए जिसमे जिला एवं तहसील स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय आने बाले और विद्यालय स्तर पर प्रथम आने बाले बच्चों को पुरुष्कार दिये गए शाला के शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किये गए अंत मे आभार अशोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे
मनीष सोनी की रिपोर्ट