नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

दिनांक 06/10/2024 को पीडिता थाना कुड़ीला में दुष्कर्म पीड़िता ने अपने माता पिता के साथ उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र आरोपी सौरभ ठाकुर द्वारा रात्रि में घर में घुसकर अपहरण कर गलत काम (दुष्कर्म) करने व जान से मारने के आशय का दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कूड़ीला में अपराध क्रमांक 209/2024 धारा 331(4),332 (B)137(2),87,65(1),351(3) भारतीय न्याय सहिता एवं 3,4 पोक्सो एक्ट का पंजीवद्ध किया गया।
मामले का आरोपी वक्त घटना घटित कर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ रोहित काशवानी द्वारा उक्त अपराध के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुड़ीला मनोज यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी सौरभ ठाकुर पिता भगवानदास सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी सुनवाहा थाना बानपुर जिला ललितपुर को दिनांक 07/10/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय टीगमगढ पेश किया गया ।


उपरोक्त कार्यवाही में उनि. मनोज कुमार यादव थाना प्रभारी कुडीला, उनि. रामलाल कोल, प्र.आर. ऊदल सिंह, प्र.आर. मुन्नालाल प्रजापति, आर० जितेन्द्र सिंह चन्देल, आर0 नीरज पाल, आर० मनोज जाटव, आर० अभिषेक कुर्मी, आर० जगदीश मोरी, आर० योगेन्द्र अहिरवार, आर० मोहन अहिरवार, मआर0 प्रीति पाठक, म० आर० हेमलता अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *