नशा नाश का कारक है से आमजन को कराया जा रहा अवगत

मुख्यमंत्री म.प्र. शासन मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक महोदय कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में साइबर सुरक्षा,नशामुक्ति की जागरूकता हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले वासियों को नशा मुक्ति एवं साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं बचाव हेतु अभियान में जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।

🔻इसी तारतम्य में दिनांक 10/01/2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ राहुल कटरे, एस.डी.ओ.पी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में सभी थाना/चौकी द्वारा नशा मुक्ति,साइबर सुरक्षा सहित जिम्मेदार मर्दानगी अभियान में जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए।

🔻उक्त कार्यक्रमों में सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को नशे कें दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई साथ ही साइबर अपराध क्या है व उनसे बचने के उपाय बताए गए ।

🔻साइबर अपराधों से बचने हेतु आमजन को बताया गया की सबसे पहले लोगों को ये जानकारी होनी चाहिए की साइबर अपराध क्या है जैसे वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट,वॉइस चेंजर, लोन ,गेमिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन, शेयर ट्रेडिंग, इनाम, महंगी चीजें सस्ते में देने का लालच, फेक फेसबुक, इंस्टा ID से रुपयों की मांग फर्जी अश्लील विडीओ काल आदि माध्यम से लोगों को कैसे डराकर फसाया जा रहा है की जानकारी दी गई। इनसे बचने हेतु बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं होता ये सब साइबर क्रिमिनल के हथकंडे है जिनमें न फँसे एवं किसी भी प्रकार से कोई ओटीपी शेयर न करे । अनजान काल, लिंक को रीसीव एवं क्लिक न करे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन साइबर सेल एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इनफार्म करने तथा अपनी कोई भी पर्सनल एवं खाते सम्बन्धी जानकारी ऑनलाइन न देने हेतु बताया गया ।

🚨 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार नशामुक्ति एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *