पुलिस द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी “मैं हूं अभिमन्यु” आभियान अंतर्गत टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकियों में देवी प्रतिमाओं के पंडालों में जाकर एवं स्कूल , कॉलेजों,छात्रावासों, नुक्कड़ बाजारों,बस स्टेंड,रेलवे स्टेशन आदि पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं नारी सुरक्षा कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत आज दिनांक 7.10.24 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम द्वारा नया बस स्टैंड टीकमगढ़ पर जाकर लोगों को “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के उद्देश्यों महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी अंतर्गत पुलिस द्वारा देवी प्रतिमाओं के पंडालों में जाकर नारी सुरक्षा कार्ड वितरण कर पंपलेट, पोस्टर के माध्यम से लोगों को महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
लोकगीत कार्यक्रम– गल्ला मंडी जतारा में दुर्गा समिति द्वारा आयोजित बुंदेली लोकगीत कार्यक्रम में जिसमें भजन गायक जय सिंह राजा एवं कृष्ण कुमार रंगीला द्वारा आयोजित भजन संध्या में लगभग 7000 लोग शामिल हुए थे उन्हें जतारा पुलिस द्वारा “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।
मनीष सोनी की रिपोर्ट