थाना दिगौडा पुलिस द्वारा स्कूल में हुई चोरी का खुलासा कर चोरी गये सामान सहित आरोपियों को किया गिर०

घटना का विवरण*- दिनांक 30/11/24 को थाना दिगौडा में शास.उ.मा.वि दिगौडा के प्राचार्य कृष्णप्रकाश साहू द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र स्कूल की प्रयोगशाला में रखे सयुक्त सूक्ष्मदर्शी 07 नग, सामान्य सूक्ष्मदर्शी 13 नग, प्रोजेक्टर (स्लाईड) 01 नग, डी सेक्शन वॉक्स 05 बडे, डी सेक्शन वॉक्स 02 छोटे, गेनांग पोटीमीटर 10 नग, डी सेक्शन ट्रे 04 नग व रेस्पायरी मीटर 06 नग कुल कीमती 40000/- रूपया के किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिये इसका आबेदन दिया जिस पर पर थाना दिगौड़ा में अपक्र 0 372/24 धारा धारा 305 ए, 331 (3) बीएनएस का कायम किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिह मण्डलोई के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक सीताराम एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिगोड़ा उपनिरी० नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही– गठित पुलिस टीम ने मुखविरो की सूचना एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर स्कूल स्टाफ से पतारसी की जो स्कूल में पदस्थ चौकीदार पर संदेह होने से चौकीदार हरगोविन्द अहिरवार को अभिरक्षा में लिया गया
तरीका ए बारदात– आरोपी ने दिनांक 24/11/24 को रविवार होने से स्कूल की छुटटी थी उस दिन उसकी अकेले की ड्यूटी दिन में लगी थी तभी उसने प्राचार्य कक्ष से प्रयोगशाला की चाबी निकलाकर प्रयोगशाला में रखा सामान बोरी में रखकर बाहर छिपा दिया जब डयूटी की बदली हुई तब उक्त सामना की बोरी को अपनी मो० सा० दिगौड़ा लाकर घनश्याम नट की कबाडे की दुकान में बेच दिया था।
चौरी गया सामान घनश्याम नट के कवाड़े की दुकान से बरामद कर घनश्याम नट को भी अपराध में आरोपी बनाया गया।
गिरफ़्तार आरोपीयों का विवरण
1- हरगोविन्द तनय लक्ष्मन प्रसाद अहिरवार उम्र 38 साल (स्कूल चौकीदार)
2-घनश्याम तनय कमलेश नट उम्र 20 साल नि० दिगौड़ा को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्यवाही – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगोड़ा उपनिरी० नीरज कुमार, प्र०आर० विजय, प्र०आर० भारत सिह, प्र०आर० आनंद, आर० अभय, आर० राजेश, आर० अरवाज, आर० अक्षय, आर० अजीत, आर० जाहर का सराहनीय योगदान रहा।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए घटनाओ का खुलासा किया जा रहा है पूर्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी का खुलासा किया गया था उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *