पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई IPS द्वारा गुम बालक- बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अति.पु.अधी. सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये थाना खरगापुर के अपराध क्रं. 822 /24 धारा 137(2) बी.एन.एस. में नावालिग गुमसुदा अपर्हत बालिका को दिनांक 06/11/24 को दस्तयाब किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा एवं सह कोतवाली पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।