तहसील चितरंगी अंतर्गत ग्राम गढ़वा का है मामला ।
कृषक संतरे यादव पिता खेलाड़ी यादव के पैतृक जमीन आराजी नम्बर 171 रकवा 0.85हेo के अंश रकवा 0.07 हेo पर अवैध कब्जा किया गया और लगातार जारी है जबकि कृषक द्वारा सीमांकन कराया जा चुका है और जब कृषक जमीन पर कब्जा करने से मना किया जाता है तो जांन से मारने,झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी जाती है।
उक्त मामले के सीमांकन के विरुद्ध चंदन कोल पिता बड़क कोल निवासी गढ़वा एसडीएम कोर्ट चितरंगी में अपील किया गया है जिस पर जांच के लिए नायब तहसीलदार वृत्त कोरावल हीलाहवाली कर रहे हैं और किशन परेशान है।
प्रशासन जब किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हो तब न्याय की उम्मीद किससे की जाय।
फरियादी संतरे कोल द्वारा उक्त के संबंध में चौकी नौडिहवा जाकर रिपोर्ट किया गया जिस पर चौकी में आरोपी चन्दन कोल पिता बड़क कोल के खिलाफ
अपराध क्रमांक 01/ 25 धारा 329(2), 296, 351(3) bns कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी चन्दन कोल पेशे से शिक्षक ईजीएस कपशिहवा शंकुल केंद्र नौडिहवा कैड़ार विकाश खण्ड चितरंगी में कार्यरत है।
यहां तक कि मजे की बात यह सामने आ रही है कि शिक्षक के पांच बच्चे हैं।
जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है।
देखना होगा आगे क्या कार्यवाही होती है फरियादी को न्याय मिल पाता है या भटकता रहेगा।
सिंगरौली/सीधी से बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट
तहसील चितरंगी अंतर्गत अतिक्रमण कारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से परेशान किशन
