टीकमगढ़।जिले के उपस्वास्थ्य केंद्र टीला, तहसील खरगापुर में पदस्थ बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता ज्ञान प्रकाश दीक्षित की नियुक्ति को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्राम छिदारी निवासी पुष्पेन्द्र दीक्षित द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ज्ञान प्रकाश दीक्षित ने फर्जी तरीके से होशंगाबाद जिले के रोजगार कार्यालय में स्वयं को पंजीकृत कराया और गलत जानकारी के आधार पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, दीक्षित ने अपने गृह जिले टीकमगढ़ के बजाय होशंगाबाद जिले में आवेदन कर वरिष्ठता सूची में हेराफेरी करते हुए अपना नाम शामिल कराया और बाद में अधिकारियों को गुमराह कर एम.पी.डब्ल्यू. (पुरुष) पद पर नियुक्ति प्राप्त की। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इसी प्रकार की कई फर्जी नियुक्तियां टीकमगढ़ जिले में पूर्व में भी सामने आ चुकी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुष्पेन्द्र दीक्षित ने इस नियुक्ति को फर्जी और अनियमित बताते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह मामला जिला स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
मनीष सोनी की रिपोर्ट