टीकमगढ़, 13 जुलाई 2025 – मानसून के दौरान संभावित आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु पुलिस अधीक्षक श मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करने और स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
👉 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी नदी घाटों की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जहाँ भी नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण पुलों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है, वहां आवागमन को प्रतिबंधित कर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
🔸इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों के जर्जर भवनों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। संभावित खतरों को चिन्हित कर आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
🔴 इसी क्रम में, हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण छतरपुर-टीकमगढ़ मुख्य मार्ग पर चौकी देवरदा के पास एक पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना बल्देवगढ़ की प्रभारी निरीक्षक प्रीति भार्गव मौके पर पहुंचीं और स्थानीय नागरिकों एवं पुलिस बल के सहयोग से अवरुद्ध पेड़ को हटवाकर यातायात पुनः सुचारु रूप से चालू करवाया गया।
👉टीकमगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि बारिश के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम को दें।
मनीष सोनी की रिपोर्ट