टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना अंतर्गत महिला सुरक्षा,सम्मान एवं स्वतंत्रता हेतु ‘जिम्मेदार मर्दानगी’ अभियान में नीड,परी,भरोसा,आसरा,सहारा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है,साथ ही मानवीय सेवा के संभवतः प्रयास किए जा रहे है ।
🔻इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 23/12/2024 को थाना दिगोड़ा अंतर्गत ग्राम रतनगुआ असहाय लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए एवं उपस्थित बच्चों से संवाद कर चॉकलेट वितरित की । साथ ही आमजन से उनका हाल चाल जान कर हर संभव सहायता, सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु उन्हें पुलिस सहायता का आश्वासन दिया जिसका उपस्थित लोगों ने धन्यवाद किया ।
🔻उपरोक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक नीरज लोधी सहित थाना दिगोड़ा का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।
टीकमगढ़ पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट