पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शहर टीकमगढ़ में स्थित रोरैया मुहल्ला में रेड कार्यवाही कर दिनांक 28/11/2024 को ताँश के पत्तों से रुपयों से हार जीत का दाँव लगाते 05 व्यक्तियों को पकड़ा जिस पर थाना कोतवाली में आरोपी चंद्र पाल पिता प्रेमनारायण अहीरवार,रामबाबू पिता मुन्ना लाल अहीरवार,रवि पिता रामस्वरूप अहीरवार,साबिर पिता अलादीन ख़ान,रघुवीर पिता केसर दास अहीरवार सभी निवासी टीकमगढ़ पर अपराध क्रमांक 884/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर उनसे ₹2075/- नगद एवं 52 ताँश के पत्ते जप्त किए गए ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह,सतीश शर्मा,मनीष भदोरिया,हरेन्द्र तोमर,रतिराम, आरक्षक गजेंद्र,ऋषि राय,अभिषेक दांगी,पंकज यादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जुआ,सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट