भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील टीकमगढ़ की मासिक बैठक ग्राम अस्तोंन के देवहरी बाबा प्रांगण में संपन्न हुई बैठक का संचालन भारतीय किसान संघ जिला उपाध्यक्ष भगवत सिंह सोलंकी द्वारा किया गया जिसमें सबसे पहले भारत माता, भगवान बलराम , दंतोपंत ठेंगड़ी जी का पूजन एवं ग्राम समिति गीत दोहरवाया भारतीय किसान संघ जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह सोलंकी ने किसानों को संगठन से जुड़ने के लिए एवं संगठन मजबूत करने के लिए विस्तार की बात की इसके बाद टीकमगढ़ तहसील के तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती जी द्वारा संगठन विस्तार के साथ-साथ किसानों की समस्या एवं उनके निदान पर चर्चा की एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानों से चर्चा की किसानों को उद्यानिकी विभाग में पंजीयन कराने के लिए कहा ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके अंत में हमारे भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष शिव मोहन गिरि जी द्वारा किसानों की समस्याओं एवं उनके उनके निराकरण करने की बात कही एवं किसानों को जैविक खेती करने के लिए कहा ताकि कैंसर, शुगर, ब्लडप्रेशर, अर्थराइटिस जैसी भयानक बीमारियों से बचा जा सके और किसानो की लागत कम हो सके इसके बारे में किसानों को बताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय किसान संघ ने लक्ष्य लिया है कि जिले को रसायन व जहरमुक्त खेती कराएंगे किसान अन्नदाता है लेकिन सबसे ज्यादा शोषित व पीड़ित किसान ही है सरकार तंत्र के जाल में किसान उलझा हुआ है जिले में 80 प्रतिशत किसान है वो ही सरकार बना रहा है और उसी का शोषण हो रहा है टीकमगढ़ में भारतीय किसान संघ ये होने नही देगा हम गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक कर करे अब वो दिन दूर नही जब किसानों का बोलबाला होगा हमनें लगातार टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय से मिलकर प्रयास किया कि आप विभागीय बैठक करे जहां किसानों की समस्याओ का हल निकल सके लेकिन उनका जबाव सकारात्मक नही रहा एक ओर मुख्यमंत्री भारतीय किसान संघ के साथ बैठकर समस्याओं पर विचार-विमर्श कर हल करते है और टीकमगढ़ किसानों की समस्याओ पर ध्यान नही दिया जाता। अंत में ग्राम अस्तौन की ग्राम समिति बनाई गई जिसमें ग्राम समिति अध्यक्ष भागवत राठौर, तहसील ग्राम समिति मंत्री वीरेंद्र सेन बनाए गए बैठक में उपस्थित जिला जैविक प्रमुख संतोष राजपूत, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन पाल, टीकमगढ़ तहसील से तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार , तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख राजपाल यादव, तहसील कार्यकारिणी सदस्य डरू रजक, करमारई ग्राम समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, चरपुवा ग्राम समिति अध्यक्ष दिलीप अहिरवार , पांडेर ग्राम समिति अध्यक्ष राजू चौबे, राम सिंह राजपूत, मलखान सिंह राजपूत, काशीराम पाल ,अनिल राय मुकेश सेन जगदीश साहू, प्रमोद चढ़ार सुखदीन विश्वकर्मा, हीरालाल कुशवाहा ,अशोक साहू ,हरिशंकर यादव , राजा यादव, किलकोटी यादव , प्रेम नारायण कुशवाहा, हरी खंगार, जुत्ते कुशवाहा, छल्लू राठौर हित कई किसान मौजूद रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट