जैविक हाट बाजार का पुन: आयोजन।

भारतीय किसान संघ व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से स्वस्थ रहे टीकमगढ़ की मुहिम पर जैविक हाट बाजार का आयोजन का लगातार हर रविवार को जारी है इसी तारतम्य में इस रविवार को भी जैविक हाट बाजार का आयोजन सर्किट हाउस के बगल में अस्पताल चौराहे पर हुआ जिसमें गौ आधारित उत्पाद बिक्री के लिए आए जिसमें जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने नौ अनाजों के मिश्रण से बना नवरत्न आटा के बारे जानकारी दी यह आटा शरवती गेंहू, ज्वार, बाजरा, मूंग, चना, अरहर, मोट, रागी, काला गेंहूँ के मिश्रण से बना, कोल्ड चक्की फ्रेश चक्की से बना, चोकर सहित, एलग्लूतामिक युक्त है जो सुगर को नियंत्रित करता, मोटापे को नियंत्रित करता है, इसके अलावा मसरुम, कच्ची घानी का सरसों, मूंगफली का तेल, अरहर दाल, खजूर का गुड़, सब्जी आदि सामानों का विक्रय हुआ इसी बाजार में कई नागरिकों ने जैविक उत्पाद खरीदे जिला पंचायत अध्यक्षा उमिता सिंह लोधी का आना हुआ उन्होंने भी कई उत्पाद खरीदे व लोगों से भी इन्हें खरीदने की अपील की ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *