भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की मासिक बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आयोजित हुई बैठक की शुरुआत में जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने भारत माता, भगवान बलराम व दंतोपंत ठेंगड़ी का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया इसके उपरांत जिला कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र सिंह घोष ने ग्राम समिति गीत दोहरवाया बैठक में जिलाध्यक्ष ने सर्वप्रथम सभी को जैविक खेती के बारे बताया उन्होंने कहा कि आज हम अनेक उदाहरण देख रहे कि चौदह वर्ष के बालक से लेकर चालीस वर्ष का युवक भी केंसर, हृदय रोग व शुगर रोग से ग्रसित हो रहा है किसान अन्नदाता है उसकी जिम्मेदारी है कि सभी को अच्छा भोजन मिले आज जैविक खेती समय की मांग है इसलिए हम सबको जैविक खेती ही करनी होगी भारतीय किसान संघ लक्ष्य लिया है कि दो वर्ष में जिले के बीस प्रतिशत किसानों को जैविक खेती की ओर लेकर आएंगे । इसके बाद जिलाध्यक्ष ने सभी को वृक्षारोपण का महत्व बताया कहा कि पेड़ हमें प्राण वायु के साथ साथ बारिश में, पानी का जल स्तर बढ़ाने व ओजोन गैस को घटने में भी मदद करते है सभी किसानों ने मिलकर दस हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य लिया सभी सोशल मीडिया की ताकत बताई व अंत में सभी को संगठन विस्तार का मंत्र भी जिलाध्यक्ष ने दिया। इस बैठक में जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह सोलंकी, जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत, जिला युवा वाहिनी प्रमुख राकेश सिंह घोष, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन पाल, करिया आदिवासी, टीकमगढ तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती, तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार, तहसील उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, दिगौड़ा तहसील मंत्री केशवदास कुशवाहा, उपाध्यक्ष धनीराम अहिरवार, ग्यासी रैकवार, तहसील कार्यकारिणी सदस्य हर प्रसाद चढ़ार, दुश्यारा ग्राम समिति अध्यक्ष घनश्याम रैकवार, खरोई ग्राम समिति अध्यक्ष अमर सिंह घोष, हेमचंद्र रैकवार, राम नरेश विश्वकर्मा, हरिकिशन अहिरवार, चखा अहिरवार, हरिश्चंद्र घोष ज्ञान सिंह यादव, वृजनंदन यादव, सोना रैकवार सहित कई किसान मौजूद रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट