जैविक उत्पादों के प्रति लोगों का बढ़ रहा रुझान

स्वस्थ रहे टीकमगढ की मुहिम पर भारतीय किसान संघ व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से हर रविवार को सर्किट हाउस के पास जैविक हाट बाजार लगाया जा रहा है। इस हाट बाजार मे जिले के जागरुक नागरिको व अधिकारियो का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। इस जैविक हाट बाजार की विशेषता यह है कि इसके सभी उत्पाद गाय के गोबर व गौमूत्र से निर्मित है इस हाट बाजार मे प्रतिदिन उपयोग होने वाला आटा नवरत्न आटा है जो अनाजों से मिलकर चोकर सहित व कोल्ड फ्रेश चक्की से निर्मित है जिससे इसके पोषक तत्व नष्ट नही होते । बाजार मे आज टीकमगढ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम जी ने आकर सब्जी व अन्य उत्पाद कि जमकर खरीदी की व लोगो से कहा कि अगर हमे स्वस्थ रहना है तो जैविक उत्पादों को अपनाना होगा । इस हाट बाजार मे भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिवमोहन गिरि , जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव व तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती ने भी जैविक उत्पाद खरीदे। साथ मे दमोह जिला मंत्री मयंक श्रीवास्तव सपरिवार उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *