आज भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि के नेतृत्व में जतारा तहसीलदार वंदना राजपूत के साथ बैठकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसील जतारा को विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की वर्तमान समय में किसानों को हो रही खाद की समस्या का शीघ्र हल किया जाए। , निजी खाद विक्रय केंद्रों पर तय मूल्य पर ही विक्रय किया जाए।, खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका की कार्यवाही की जाए। , खाद को सभी सहकारी समितियों पर समय पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।, बान सुजारा बांध का पानी तहसील के सभी किसानों को मिले इसकी समुचित व्यवस्था की जाए, राजस्व विभाग में लंबित पड़े सीमांकन, बंटवारा, नामांकन आदि के प्रकरण शीघ्र हल किए जाए। बैठक में जिला सहमंत्री नीरज श्रीवास्तव, जिला युवा वाहिनी प्रमुख राकेश सिंह घोष, जिला कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र सिंह घोष, जतारा तहसील अध्यक्ष जानकी प्रसाद अहिरवार, तहसील महिला संयोजिका राजकुमारी अहिरवार, तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख रामलाल घोष सहित कई किसान व मातृशक्ति मौजूद रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट