चोरी गया ट्रैक्टर बरामद होने पर फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई का किया सम्मान

टीकमगढ़ जिले के थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत फरियादी ब्रजेश पाल निवासी बड़ोरा घाट टीकमगढ़ द्वारा दिनांक 10/12/2024 को उनके ट्रैक्टर की चोरी की रिपोर्ट पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 470/24 धारा 303(2) बी एन एस दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया एवं एक विशेष टीम का गठन कर थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रजीत यादव को ट्रैक्टर की तलाश तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

👉 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम द्वारा तत्परता से जांच करते हुए गहन छानबीन की गई, जिसके परिणामस्वरूप चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया तथा इस अपराध में संलिप्त आरोपियों कैलाश कुशवाहा निवासी मुहारा,सुनील कुशवाहा निवासी सीतापुर ,राजा यादवको गिरफ्तार किया गया।

👉 इस सराहनीय कार्य के लिए दिनांक 11 जून 2025 को फरियादी श्री सूरज पाल द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा उनका सम्मान किया गया।

सराहनीय भूमिका:-

उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना देहात से थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव, स उ नि रामपाल सिंह,आरक्षक मनोज नायक,नितेंद्र ,राहुल यादव शामिल रहे हैं ।

टीकमगढ़ पुलिस की तत्परता और दक्षता से एक बार फिर यह प्रमाणित हुआ है कि जनसुरक्षा एवं न्याय की दिशा में पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *