पुलिस अधीक्षक टीकगमढ रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अति०पु०अधी० टीकमगढ सीताराम एंव एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना कोतवाली के अप0 क्र0-689/24 धारा 303 (2) बीएनएस मे चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद व आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।
विवरण
दिनांक 30/8/24 को फरियादी कमलेश अहिरवार पिता मोतीलाल अहिरवार उम्र 44 साल नि० महेश्वर कालोनी थाना कोतवाली टीकमगढ द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ ट्रैक्टर ट्राली कीमती करीबन 6 लाख 50 हजार रुपये चोरी करने वावत रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना कोतवाली पर अप0 क्र0-689/24 धारा 303 (2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर चोर व माल की पतारसी हेतु भरसक प्रयास किये कर दिनांक 1/9/24 को प्रकरण मे चोरी गए ट्रैक्टर कीमती 5 लाख रुपए (5,00,000 रुपए) को जब्त कर आरोपी विजय यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 साल नि0 चकरा थाना कोतवाली को ग्राम प्रेमपुरा थाना देहात से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे चोरी गए ट्राली व अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
सराहनीय कार्य – निरी0 आनंद राज, उनि कमल विक्रम पाठक, आर० सूरज राजपूत ,आर राहुल पटेल एनआरएस अजय रजक की सराहनीय भूमिका रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट