आरोपियो से लाखो रूपये के मादक पदार्थ एवं सामग्री जप्त
अप. क्र.-264/2025 धारा-8,20B NDPS ACT
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – धर्मेन्द्र जायसवाल पिता रोशन लाल जायसवाल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी सूदा थाना चितरंगी
जिला सिगरौली (म.प्र.)
जप्त मशरूका – अबैध मादक पदार्थ गाजा 1100 ग्राम कीमती 35000 रूपये एव एवेन्जर मोटर साईकिल एमपी 66
जेड डी 0416 एवं एक नग वन प्लस मोबाईल फोन किमती 160000 रूपये कुल कीमती 195000 रूपये
कार्यवाही विवरण –
पुलिस मुख्यालय भोपाल से अवैध मादक पदार्थो के विरूध्द दिनांक 12/06/2025 से 26/06/2025 तक विशेष अभियान चलाने के प्राप्त निर्देश में श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं श्री अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा श्री अरूण कुमार सोनी प्रभारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी की सतत निगरानी में अवैध मादक पदार्थो के विरूध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान अन्तर्गत थाना प्रभारी चितरंगी को अबैध मादक पदार्थ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त आदेश के पालन में थाना प्रभारी चितरंगी एवं उनकी टीम को आज दिनांक 13/06/2025 को मुखबिर से सूचना मिली की सूदा का रहने वाला धर्मेन्द्र जायसवाल सूदा से सजहवा अपनी एवेन्जर मोटर साईकिल एमपी 66 जेड डी 0416 से अबैध मादक पदार्थ गाजा बिक्री करने ले जा रहा है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चितरंगी व्दारा टीम गठीत कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के अनुरूप कार्यवाही हेतु मय टीम गेरूई में रेड कार्यवाही करने हेतु रवाना हुये । पुलिस टीम व्दारा गेरूई झाडू बाबा के पास घेराबंदी कर सूदा से सजहवा तरफ आ रही एवेन्जर मोटर साईकिल एमपी 66 जेड डी 0416 को रूकवाया जाकर तलासी ली गई तो आरोपी के पास मोटर साईकिल के हैण्डल मे टंगे झोले मे मादक पदार्थ गाजा बरामद हुआ। उसका नाम पूछे जाने पर अपना नाम धर्मेन्द्र जायसवाल पिता रोशन लाल जायसवाल उम्र करीबन 19 वर्ष निवासी सूदा थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) बताया आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 8,20B NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मौके की कार्यवाही पूर्ण कर थाना हा.जा. पर अप. क्र. 264/2025 धारा 8,20B NDPS ACT का पंजीबध्द किया गया ।
थाने के रिकार्ड के आधार पर,गिरफ्तार शुदा आरोपी एवं मुखबिर से पूछताछ के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी के खानदान के अधिकांश सदस्य आपराधिक प्रवृत्ति के है। इन पर अबैध गाजा विक्रय ,अबैध शराब विक्रय ,मारपीट , अपहरण, बलात्कार जैसे दर्जनो अपराध थाने मे दर्ज है, उक्त आरोपियो की पारिवारिक गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है , गिरफ्तार शुदा आरोपी से अबैध मादक पदार्थो की खरिदी -विक्री के सबंध मे पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त परिवार के आपराधिक रिकार्ड वाले सद्स्यो व्दारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति की जांच की जा रही है ।
अप. क्र.-265/2025 धारा-8,20B NDPS ACT
नाम पता आरोपी – आरोपी संज्जन सिह गोड पिता विनय सिह गोड उम्र 35 वर्ष निवासीचितरंगी जिला सिगरौली
(म.प्र.)
जप्त मशरूका – अबैध मादक पदार्थ गाजा 250 ग्राम कीमती 7953 रूपये
उक्त पूछताछ एवं आरोपी के मोबाईल फोन का डिटेल्स देखने पर अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के आधार पर मुखबिरो से सम्पर्क किया गया तो मुखबिर व्दारा बताया गया कि संज्जन सिह गोड पिता विनय सिह गोड उम्र 35 वर्ष निवासी चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) की चितरंगी बाजार में अपने दुकान के सामने खडा होकर किसी को गाजा बेचने की फिराक में है। तत्काल मुखबिर की सूचना पर उसकी दुकान के सामने पहुचकर संज्जन सिह गोड पिता विनय सिह गोड उम्र 35 वर्ष निवासी चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) की मुखबिर की सूचना अनुसार तलासी ली गई तो आरोपी के कब्जे के झोले से मादक पदार्थ गाजा बरामद हुआ आरोपी संज्जन सिह गोड पिता विनय सिह गोड उम्र 35 वर्ष निवासी चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) व्दारा अपराध धारा 8,20B NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके की कार्यवाही पूर्ण कर थाना हा.जा. पर अप. क्र. 265/2025 धारा 8,20B NDPS ACT का पंजीबध्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान –
निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ), उनि. सुरेन्द्र यादव , आर. मुकेश पाण्डेय नन्दलाल यादव , भैयालाल यादव , सुदर्शन चौहान , आशीष पाल , सुभाष पाल ,वर्षा पंथी , सुभलायक प्रजापति , कृष्ण कुमार प्रजापति , बुध्दसेन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
सिंगरौली /सीधी से कैमरा मैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट