चितरंगी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओड़ागी मे लावारिस लास मिलने से मचा हड़कंप मौके स्थल पर पहुंची पुलिस l
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम ओड़ागी गड़ाई टोला मे कुएं में गिरने से लावारिस व्यक्ति मौत हो ने क्षेत्र में फैली सनसनी l
ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि ग्राम पंचायत की लापरवाही से हुआ हादसा शासन से निर्देश थे कि खुले बोर वेल और खुले कुएं ढकने या जगत निर्माण कार्य कराना था लेकिन प्रशासन के आदेशों को ग्राम पंचायत ने अनदेखी किया जिससे आए दिनों हादसा हो रहे हैं l
परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार कुएं में गिरने से मौत नहीं हुई मार कर कुएं में डाल दिया गया है लिखित सूचना थाना चितरंगी को देते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की गई है।
जिसमे मृतक के पिता लक्षन कोल के द्वारा बताया गया है कि दिनांक 13/10/2024 को 10.00 बजे घर से निकल था दिनांक 18/10/2024 को शाम 19.00 बजे कुएं में शव देखा गया जो पहचान में नहीं आ रही थी जिसकी जानकारी लगभग 23.00 बजे परिजनों को हुई सुबह 07.00 आकर देखे तो मृतक राजकुमार कोल पिता लक्षन कोल निकला और देखा गया कि मृतक के शीर एवं अन्य चोटें थी।
घटना के पूर्व गीता देवी निवासी ओड़ागी से बात करता था जिस वजह से गीता देवी के पति फूल कुमार कोल के द्वारा धमकी दिया गया था कि तुम दिख जाओगे तो जान मार दूंगा।
हत्या में बताया कि फूल कुमार कोल और अनिल कुमार कोल मिल कर किए हैं।
जिसकी विधिवत जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय जिस पर थाना प्रभारी द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि तुम्हें न्याय मिलेगा।
सिंगरौली/सीधी से कैमरामैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट
चितरंगी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओड़ागी मे लावारिस लास मिलने से मचा हड़कंप मौके स्थल पर पहुंची पुलिस
