घटना का विवरण* – दिनांक 1/10/2024 को थाना चंदेरा में आवेदक मनोज कुमार गुप्ता पिता द्वारका प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम कछियामुडा हाल चंदेरा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र दिया की मे ग्राम चंदेरा में paynearby की मिनी शाखा खोले हूँ। जिसकी वालेट आईडी 9893231680 है जिसके माध्यम से हम ग्राहको को पैसे निकालते हैं। मेरे पास
दिनांक 6/6/24 के दोपहर करीब 11.20 बजे मेरे फोन नम्बर 9893231680 पर फोन नम्बर से 8367744069 फोन आया और एक अज्ञात व्यक्ति बोला कि आपके paynearby के बैनर आर्डर होना है और हम आपको एक लिंक भेज रहे हैं और फोन काट दिया फिर मेरे मोबाइल नम्बर 9893231680 पर उसने https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfvefNqCMufyKEwELVm 6_AgspglUGv8W04Gs32GOvyeadlw/view/form लिंक भेजी इस लिंक को मैने खोला तो उसने कहा कि अपना paynearby id और passward डालो तो मैने अपनाpaynearby का id और passward डाला फिर उसने बोला आपके फोन में ओटीपी नम्बर आया है आप ओटीपी पर क्लिक करो और लिंक में ओटीपी डालो तो मैने ओटीपी नम्बर डाल दिया था फिर उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि अभी सर्वर में दिक्कत हो रही है और फोन काट दिया करीब 4-5 घंटे बाद मैने अपने paynearby wallet का एकाउण्ट बैलेंस चैकि किया तो मेरे paynearby wallet से 300000 (तीन लाख रुपये) कट चुके थे।
रिपोर्ट पर थाना चंदेरा में अप.क्र. 179/24 धारा 420 भादवि. पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का निर्देशन* – उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संज्ञान में लेते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों क़ो गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पुलिस ने दौरान विवेचना साइबर सेल की सहायता उक्त ऑनलाइन फ्रॉड के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित कर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश पतारशी हेतु जिला भुवनेश्वर (उडीसा) रवाना कि गई जो प्रकरण के आरोपियों को ग्रिफ्तार करके लाई। आरोपियों के खाते की राशि सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी
गिरफ्तार आरोपीयों का विवरण–
(1) दिपुन पिता रविन्द्र बेहरा उम्र 24 साल निवासी निरंकारी नगर सलिया शाही जयदेव थाना मैत्रीबिहारी(उडीसा)
(2) पिन्की सेट्टी पति बैदर सेट्टी उम्र 38 साल निवासी जाचपुर हाल सरिया सिली थाना नया पल्ली, भुवनेश्वर(उडीसा)
(3) सुरेन्द्र नायक पिता अनीठा नायक उम्र 48 साल निवासी तारनी बस्ती धमना थाना चन्द्रशेखरपुर, भुवनेश्वऱ (उडीसा)
नोट – उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 03/02/25 को गिरफ्तार निकटतम न्यायालय सीजीएम सत्र न्यायालय बैमेतरा छत्तीसगढ़ में पेश किया गया पेश कर दिनांक 06/02/25 के शाम 15.00 बजे ट्रांजिस्ट वारंट प्राप्त किया
सराहनीय कार्यवाही- थाना प्रभारी उनि. नीतू खटीक, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, आरक्षक- काशीराम कुशवाहा, अरुण सेंगर, योगेंद्र दांगी, अंकिता शर्मा,
मनीष सोनी की रिपोर्ट