दमोह जिले के उपतहसील गैसाबाद मुख्यालय पर संचालित क्लीनिकों पर आज हटा सिविल अस्पताल प्रबंधन, नायब तहसीलदार और गैसाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए 3 क्लीनिकों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है। गैसाबाद में टीम ने तीन जगहों पर छापेमारी में एक जगह क्लीनिक पर मेडिकल के साथ मरीजो का इलाज होते मिला, इसी प्रकार अन्य दो जगह जांच में भी क्लिनिक नियम विरुद्ध बिना कोई डिग्री और दस्तावेज संचालित मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पंचनामा कार्यवाही की है।
विवेक सेन की रिपोर्ट