मामला गरौठा तहसील अंतर्गत ग्राम दुरखुरू का है जहाँ पर दुरखुरू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कोतवाली गरौठा मे प्राथना पत्र देते हुए बताया कि कुछ दबंग व्यक्ति शराब के नशे मे आयेऔर आवास दिलाने की मांग करने लगे तब मैने कहा सर्वे होगा तो आपको आवास मिल जायेगा तब उक्त दबंग लोग गाली गलोच करने लगे जब मैने गाली देने से मना किया तो उक्त दबंग लोग जान से मारने की धमकी देने लगे इसमें एक व्यक्ति कुछ दिन पहले जेल से रिहा होकर आया है जो दबंग किस्म का व्यक्ति है प्रधानप्रतिनिधि ने अपनी जान का खतरा बताया है और माँग की है आरोपियो के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यबाही की जाए
मिलन परिहार की रिपोर्ट