वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही एवं आबकारी इंस्पेक्टर सोनीबाला जयसवाल ने संयुक्त रूप से अवैध कच्ची शराब के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया। जिसमें ग्राम सिमरधा से 8 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने का उपकरण सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। वही ग्राम मारकुआ में संयुक्त टीम ने कबूतरा डेरा से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक महिला को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। जिसमे सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की 60(2) मे मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें क्षेत्र में हो रही अवैध कच्ची शराब बिक्री बालों में दहशत का माहौल व्याप्त है वही गरौठा कोतवाली प्रभारी बलिराज शाही ने कहां की कहीं भी अवैध कच्ची शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिससे क्षेत्र में अपराधियों और अवैध कार्य करने वालों में दहशत का माहौल है। बही इस सयुक्त टीम मे आबकारी निरीक्षक सोनीबाला जायसवाल, गरौठा कोतवाली से उप निरीक्षक से शिवप्रकाश कटियार, महिला उपनिरीक्षक दिव्या सिंह, कांस्टेबल रामराज सिंह, आबकारी कांस्टेबल नरेश कुमार मौजूद रहे वही आबकारी निरीक्षक सोनीबाला जयसवाल ने मीडिया से बात करते हुये कहा की पूरी तरह हम अबैध कच्ची शराब की बिक्री को रोकने के लिए प्रयासरत रहेगे
झाँसी से मिलन परिहार की रिपोर्ट