खाद्यान्न प्राप्त करने वाले पात्र हितग्राही 15 जून तक हर हाल में कराये अपना ई-केवाईसी

सिंगरौली 3 जून 2025/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से एनएफएसए का खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जा रहा है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में प्राथमिकता परिवारों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य व अंत्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति परिवार के मान से निःशुल्क वितरण किया जा रहा है साथ ही समस्त हितग्राहियों को नमक का वितरण 01 रुपए प्रति किलो की दर से एवं अंत्योदय परिवारों को शक्कर का वितरण भी 20 रुपए प्रति किलो की दर से किया जा रहा है सिंगरौली जिले में 250849 परिवार एवं 1077678 सदस्यों को वर्तमान में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है वर्तमान में 1077678 सदस्यों में से 891552 सदस्यों ने ई-केवाईसी कराई जा चुकी है शासन आदेश अनुसार पुनः संशोधित अवधि 15 जून 2025 तक जिले के सभी पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी का कार्य कराए जाने हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी जिला सिंगरौली द्वारा उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को ई केवाईसी के कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है कि जिन दुकानों से संबंधित पात्र हितग्राहियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई उन हितग्राहियों को पूर्व सूचना मुनादी कराई जाकर ई-केवाईसी कराने हेतु निर्देशित किया जा रहा है भारत सरकार द्वारा अति शीघ्र स्मार्ट पीडीएस लागू करने से जिन हितग्राहियों की ई केवाईसी नहीं होगी उन्हें खाद्यान्न प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है उन्होंने ऐसे हितग्राही जिनके परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुई वे उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं से संपर्क कर दिनांक 15 जून 2025 के पूर्व ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है अन्यथा हितग्राहियों को आगामी माह से खाद्यान्न प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है।
सिंगरौली/सीधी से कैमरा मैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *